Drishyamindia

यूपी की बड़ी खबरें:आगरा में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, लोन वसूलने आए लोगों से हुई थी झड़प

आगरा के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक का नाम संजीव था। वह फिरोजाबाद के एका थाना के नगला केवल गांव के रहने वाले थे। शनिवार को वह आगरा अपनी भांजी नेहा को देखने अस्पताल आए थे। अस्पताल से वापस आते समय यमुनापार क्षेत्र में ही गाड़ी की किश्त जमा न होने पर फाइनेंसरों ने गाड़ी रोक ली। कहासुनी के बाद एक किश्त जमा करके संजीव अपनी बहन के घर चले गए। कुछ देर बाद वह घर से निकले और अपनी कार को ड्राइवर संग नोएडा में कंपनी भेज दिया। शनिवार शाम करीब 7 बजे जब पत्नी ममता ने फोन किया तो वह बंद हो गया। अगले दिन रविवार सुबह भी जब उनका कोई पता नही चला तो उनकी बहनें राजवती और राजकुमारी झरना नाले स्थित जंगलों में ढूंढने निकली। तभी रास्ते में उन्हें संजीव का शव पेड़ पर मफलर से लटका हुआ मिला। बहनों ने पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में बस ने महिला को घसीटा, दो हिस्सों में बंटा शरीर, पति और बेटे की हालत गंभीर प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) गेट के पास बस ने महिला को 50 मीटर तक घसीटा। भदोही निवासी बाइक सवार अनीता पाल (27) का शव दो हिस्सों में बंट गया। उसकी मौत हो गई। हादसे में पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार शाम हुआ। ड्राइवर बस लेकर भाग गया। भदोही के सुरियावा निवासी देव मणिपाल प्रयागराज में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। रविवार दोपहर को उनकी पत्नी अनीता अपने आठ साल के बेटे श्रेयांस के साथ महाकुंभ में संगम में स्नान करने आ रही थीं। फाफामऊ स्टेशन पर वह ट्रेन से उतर गईं। इसके बाद देव मणिपाल पत्नी और बेटे को बाइक से लेकर संगम की ओर जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… महाकुंभ की पार्किंग में सो रहे 2 श्रद्धालुओं को रौंदा, मौत महाकुंभ आए दो श्रद्धालुओं को पार्किंग में वाहनों ने रौंद दिया। अलग–अलग हादसे में दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हैं। तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद के थाना नागफनी स्थित बंगला गांव के गीतेश सैनी (35) शनिवार रात मां नमिता और पत्नी के साथ फाफामऊ के बेला कछार पार्किंग-2 में अपने वाहन से पहुंचे। वह संगम स्नान करने से पहले पार्किंग में सो गए। इसी बीच बैक करते समय एक बस ने गीतेश को कुचल दिया। बिहार के पश्चिमी पंचारण योगापट्टी थाना के मच्छर गांव निवासी अनिल ठाकुर (48) बेला कछार पार्किंग-2 में दूसरी जगह सो रहे थे। उनको एक कार ड्राइवर ने कुचल दिया। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में थाने के सामने शव रखने वालों पर FIR, भीड़ ने जाम लगाकर की थी नारेबाजी गाजियाबाद के मोदीनगर में थाने के सामने युवक का शव रखकर जाम लगाने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया गया है। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। जहां भीड़ ने रविवार शाम थाने के गेट पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े