Drishyamindia

यूपी की बड़ी खबरें:मुरादाबाद में जेल सुपरिटेंडेंट, सुल्तानपुर में SDM और गोरखपुर में RRB चेयरमैन सस्पेंड

Advertisement

मुरादाबाद के जेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई संभल हिंसा के आरोपियों की जेल में सपा नेताओं से मुलाकात कराने के मामले में की गई है। इसके पहले मुरादाबाद जिला कारागार के जेलर और डिप्टी जेलर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के नेतृत्व में सपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने 2 दिसंबर को मुरादाबाद जिला कारगार में जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की थी।सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह ने इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं थे कि संभल हिंसा के आरोपियों की मुलाकात नहीं कराई जानी है। पढ़िए पूरी खबर सुल्तानपुर में रिश्वत मामले में एसडीएम सस्पेंड सुल्तानपुर की जयसिंहपुर तहसील के एसडीएम संतोष कुमार ओझा को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। 2 दिसंबर को उनके कोर्ट के पेशकार समरजीत पाल को अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जांच के बाद अब शासन ने एसडीएम पर कार्रवाई की है। इससे पहले पेशकार को निलंबित किया जा चुका है। गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना निवासी समरजीत पाल जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट में पेशकार थे। एंटी करप्शन टीम ने उनको पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम ने समरजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अफसरों ने बताया कि मोहर्रम अली नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उनके पिता की जमीन पर उनके चाचा अल्लादीन कब्जा कर निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने सरकारी बंटवारे की एप्लिकेशन दी तो पेशकार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पढ़िए पूरी खबर RRB गोरखपुर के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी सस्पेंड, बिना परीक्षा दो अभ्यर्थियों की भर्ती का मामला
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) गोरखपुर के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बिना परीक्षा के ही दो अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में यह एक्शन लिया है। मुख्य कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर के पद पर हुई नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा में पाया गया कि सौरभ कुमार और राहुल प्रताप के नाम गलत तरीके से चयन सूची में शामिल किए गए। मामला खुला, तो दोनों नाम पैनल से हटा दिए गए। इसमें एक सेवानिवृत पैनल इंचार्ज, तो दूसरा चेयरमैन के निजी सहायक का बेटा है। रेलवे बोर्ड ने भर्ती की कार्रवाई अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं। आगरा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: 2.70 लाख रुपए की लूट के बाद फरार था, पैर में लगी गोली आगरा पुलिस और लूट के आरोपी बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई। शमसाबाद पुलिस, एसओजी ने बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले शमसाबाद में बदमाशों ने सहकारी समिति के सचिव से 2.70 लाख रुपए की लूट की थी। शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल एक बदमाश पुष्पेंद्र उर्फ भोला मेहरमपुर बाइपास के पास है। पुलिस ने उसे घेर लिया। उसने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में नर्स ने किया सुसाइड;पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी, ससुराल वालों से नहीं था संपर्क लखनऊ में लोहिया अस्पताल की नर्स ने सुसाइड कर लिया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार की है। सुधा (27) सीतापुर के महमूदाबाद की रहने वाली थी। वह लखनऊ में कल्याणपुर इलाके में रहती थी। नर्स के पति की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है। वह तब से अकेले ही रहती थी। पढ़िए पूरी खबर रेप के आरोपी दो सगे भाइयों समेत 3 को सजा; 20 साल के कठोर कारावास के साथ ही लगाया गया अर्थदंड बरेली के भोजीपुरा इलाके में हुए रेप मामले में अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है। पिछले साल जुलाई 2023 में हुई दुष्कर्म की घटना में अदालत ने दो सगे भाइयों समेत तीन को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सजा का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े