वाराणसी में शुक्रवार शाम चोर सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। सड़क से गुजर रही बाइक से टकराने पर सिपाही का पैर टूट गया। वहीं सिपाही के शोर मचाने पर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी चोर को सिपाही बड़ागांव हरहुआ पुलिस चौकी से थाने लेकर जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी ने शुक्रवार सुबह हरहुआ सब्जी मंडी में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ दिया। इससे पहले वह बाइक लेकर भागता वाहन मलिक उसे पकड़ लिया। इसके बाद मंडी में मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। सिपाही उपेंद्र कुमार युवक को हरहुआ चौकी ले आए। चौकी के सिपाही उसे थाने पर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। उसने लघुशंका जाने की बात कही और पुलिस चौकी से बाहर निकलकर भागने लगा। सिपाही उपेंद्र कुमार ने उसे पकड़ लिया तो उसने बाबतपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक के सामने धकेल दिया। पढ़ें पूरी खबर उप सचिव वित्त मंत्रालय को जमानती वारंट, हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को जारी किया आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को वित्त मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के उप सचिव को जमानती वारंट जारी कर 4 दिसंबर को पेश करने का निर्देश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 12 नवंबर 24 को उप सचिव को हाजिर होने का आदेश दिया था। भारत सरकार के अधिवक्ता प्रेम नारायण राय ने बताया कि आदेश की जानकारी के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला है। तीसरी बार केस लगने के बाद भी उप सचिव ने जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया है। जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया और जमानती वारंट के जरिए उप सचिव को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। याचिका की सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर