Drishyamindia

यूपी के 141 कॉलेजों पर गिरेगी गाज:28 फरवरी तक AISHE पोर्टल पर डेटा अपलोड नहीं किया तो रुकेगा अनुदान

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े 141 महाविद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन कॉलेजों ने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का विवरण अपलोड नहीं किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इन संस्थानों को 28 फरवरी तक का अंतिम समय दिया है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने 6 फरवरी को ही इस संबंध में पत्र जारी किया था। लेकिन कई महाविद्यालयों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 14 फरवरी को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। नोडल अधिकारी प्रो. सुरजीत कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा में डेटा अपलोड नहीं किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो महाविद्यालय निर्धारित समय में जानकारी अपलोड नहीं करेंगे, उनका अनुदान रोका जा सकता है। साथ ही उनकी संबद्धता पर पुनर्विचार किया जा सकता है। AISHE पोर्टल पर विवरण अपलोड करना और प्रमाण पत्र प्राप्त करना सभी महाविद्यालयों के लिए अनिवार्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े