Drishyamindia

यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, 1.04 लाख हैं परीक्षार्थी:अलीगढ़ के 138 केंद्रों पर होगा एग्जाम, पहले दिन होगी हिंदी की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय की परीक्षा है। जिले के 138 परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासन की टीम भी मुस्तैद रहेगी। हर परीक्षा केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ दो पुरुष सिपाही और एक महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट लगातार केंद्रों की निगरानी करते रहेंगे। जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न हो। सुबह हाईस्कूल, दोपहर में होगी इंटर की परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा परंपरागत तरीके से दो पारियों में होगी। सुबह की परीक्षा 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। इसमें हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। वहीं सुबह ही इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा भी होगी। वहीं दोपहर की पारी की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक होगी। इसमें इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। जबकि हाईस्कूल की हेल्थ केयर की परीक्षा है। हेल्थ केयर में जिले में दो-तीन विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन की परीक्षा होने के चलते हर केंद्र पर सघन निगरानी रहेगी। जिले में पंजीकृत हैं 32 दिव्यांग अलीगढ़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 1.04 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 50943 और इंटरमीडिएट के 53329 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल में 22058 बालिका और 28869 बालिकाएं हैं। जबकि 16 बालक दिव्यांग हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 20802 छात्राएं और 32511 छात्र हैं। इसमें भी 16 छात्र दिव्यांग हैं। दिव्यांगों के लिए केंद्र पर अलग से व्यवस्था रहेगी। जिससे उन्हें असुविधा न हो। AI वाले कैमरे देखेंगे मोशन डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि हर केंद्र पर सख्त निगरानी के बीच परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन और पुलिस की टीमें मुस्तैद रहेंगी। इसके साथ ही 138 केंद्रों पर लगभग 700 कैमरे भी लगाए गए हैं, जो एआई से युक्त हैं। यह मोशन डिटेक्ट करेंगे। जरा सी भी गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम से तत्काल सूचना प्रसारित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े