Drishyamindia

यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला दिन:जालौन में 74 केंद्रों पर 38 हजार से ज्यादा छात्र दे रहे परीक्षा, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

जालौन में आज से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है। पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा तथा इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। कड़ी सुरक्षा के के बीच सुबह 8:30 बजे से यह परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर परिस्थितियों को सघन तलाशी के के बाद ही केंद्रों कर प्रवेश दिया जा रहा है, वही केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है, जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके। वही परीक्षा केंद्रों पर इस बार परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया है। बता दे कि जालौन में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 38,951 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 18,708 और इंटर में 20,243 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जालौन के कोंच के शालिग्राम पाठक इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को मोटिवेशन देने के लिए बैनर लगाया गया है, साथ ही उनका स्वागत भी किया गया है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या परीक्षा देते समय न हो। वही प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। साथ ही 5 जोनल मजिस्ट्रेट और हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। नकल रोकने के लिए 6 विशेष दस्ते भी गठित किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी या बुक सेंटर नहीं खुलने दिया जाएगा। नकल कराने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। कुल परीक्षा केंद्रों में 8 राजकीय, 43 सहायता प्राप्त और 23 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। हाईस्कूल में 8,945 छात्राएं और 9,763 छात्र, तथा इंटर में 9,120 छात्राएं और 11,123 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। जिले में 8 संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े