Drishyamindia

यूपी बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण:उन्नाव में 114 केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी, 131 मजिस्ट्रेट तैनात

उन्नाव में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं में 72,332 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 38,449 और इंटरमीडिएट के 33,883 छात्र-छात्राएं हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी 114 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग होगी। प्रशासन ने 6 जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेगा। कुल 131 मजिस्ट्रेट और 4,000 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इनकी चाबी केवल केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। सामग्री को सभी अधिकारियों की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। डीआईओएस एसपी सिंह के अनुसार, परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उड़नदस्ते नियमित रूप से औचक निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े