Drishyamindia

यूपी में शराब की दुकानें लॉटरी सिस्टम से बिकेंगी:मथुरा में एक लाख लीटर दूध का प्लांट खुलेगा; कैबिनेट में 11 प्रस्ताव मंजूर

Advertisement

यूपी में अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप पहले की तरह लॉटरी सिस्टम से ही बिकेंगी। योगी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दी है। कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हालांकि, शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आबकारी नीति समेत 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट में यह भी तय हुआ कि विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा। 19 फरवरी को यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्ताव विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, यूपी कैबिनेट ने विभिन्न 11 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। इन प्रस्तावों को पास करने के साथ हम प्रदेश की प्रगति को तेजी से आगे बढ़ाने जा रहे हैं। अब विस्तार से पढ़िए… दिसंबर-जनवरी में मंजूर होती थी आबकारी नीति
यूपी की आबकारी नीति आम तौर पर दिसंबर या जनवरी में मंजूर होती रही है। लेकिन, इस बार महाकुंभ मेला और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की आचारसंहिता के चलते इसमें देरी हुई। सरकार भी जल्दबाजी में दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया को हरी झंडी नहीं दिखाना चाहती थी। सरकार ने शराब की बिक्री का राजस्व लक्ष्य करीब 58 हजार 310 करोड़ रुपए रखा है। ताकि बजट में आबकारी विभाग से होने वाली अनुमानित आय का लक्ष्य रखा जा सके। दिसंबर तक करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व पूरा किया जा चुका है। यूपी में शराब की दुकानों के मालिक लंबे समय से लाइसेंस नवीनीकरण की मांग कर रहे थे। सरकार ने भी संकेत दिया था कि शराब कारोबारियों के लिए नई नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। 1611 करोड़ के घाटे में आबकारी विभाग
आबकारी विभाग सरकार का राजस्व सरकारी विभागों में सबसे ज्यादा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग ने 29 हजार शराब की दुकानों के लाइसेंस दिए थे। इनमें 6700 अंग्रेजी शराब की दुकानें थीं। 16400 देसी और 5900 बीयर शॉप थीं। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया, आबकारी विभाग को जनवरी-2025 में 3356.26 करोड़ की कमाई हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने 4968.02 करोड़ रुपए मिले थे। इस तरह इस मद में भी 1611.74 करोड़ राजस्व घट गया। गुरुवार को मंत्री फैसलों की जानकारी देंगे कैबिनेट मीटिंग में परिवहन, पर्यटन, मेडिकल एजुकेशन विभाग के दो-दो प्रस्ताव, गृह, आबकारी, दुग्ध, आवास, बेसिक और संसदीय विभाग के एक-एक यानी कुल 12 प्रस्ताव मंजूर हुए हैं। फैसलों की ब्रीफिंग नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट में पास हुए फैसलों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। —————– यह खबर भी पढ़िए… गले में पटका, उंगली पर स्याही, चचा बोले-6 वोट डाले:अखिलेश ने मिल्कीपुर का VIDEO शेयर किया, भाजपा बोली- सच्चाई बिलकुल उलट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा नेताओं ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए। सपा ने X पर 8 घंटे में 86 शिकायती पोस्ट किए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें एक बुजुर्ग अकेले 6 वोट डालने की बात कह रहे हैं। उनके गले में भाजपा का पटका भी है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े