Drishyamindia

यूपी में सबसे प्रदूषित रहा गाजियाबाद…AQI 300:दूसरे नंबर पर लखनऊ; मेरठ में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

Advertisement

वेस्ट यूपी के शहरों में बृहस्पतिवार को AQI के स्तर में थोड़ी कमी आई। यूपी में रात 7 बजे तक सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा। यहां का AQI 300 दर्ज किया गया। दूसरा सबसे प्रदूषित शहर लखनऊ रहा। यहां का AQI 271 दर्ज किया गया। तीसरे नंबर पर बुलंदशहर 251 चौथे नंबर पर नोएडा 250 और पांचवें नंबर पर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर हापुड़ रहा। यहां का AQI 244 दर्ज किया गया। मेरठ में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, यहां का AQI 165 दर्ज किया गया। प्रदूषण के चलते मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, बुलंदशहर और शामली में 12वीं तक के स्कूल बंद हैं। अगले आदेशों तक छुट्टी घोषित की गई हैं। मेरठ में टूटा का रिकॉर्ड
मेरठ में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही। मंगलवार रात को जहां ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया वहीं, बुधवार को तापमान ओर गिर गया। ठंड ज्यादा बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 26.7 10 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सरदार पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अभी ठंड का असर रहेगा। रात ओर ज्यादा सर्द होगी। ऐसे में बुजुर्गों-बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। नोएडा में सोसाइटी के लोग खुद कर रहे बारिश नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब सोसाइटी के लोग सामने आने लगे है। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैपटाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया। इन हॉज पाइप से सोसाइटी की छत और ग्राउंड से लगातार पानी का छिड़काव किया गया। जिससे वहां धूल के कण जमीन पर दब गए। लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली। मेरठ DM बोले- लापरवाही पर कार्रवाई करें ग्रेप स्टेज-4 को लेकर मेरठ में मंगलवार को डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कहा- कंस्ट्रक्शन और डिमालिशन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए। लगातार पानी का छिड़काव कराएं। कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाएं। वाहन प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग करें। पराली जलाए जाने पर भी कार्रवाई करें। स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं चलाएं। मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस रोगी निशाने पर लगातार AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें। प्रदूषण नियंत्रण के लिए गाइडलाइन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े