Drishyamindia

यूपी में 15 जिलों में घना कोहरा:13 जिलों में शीतलहर, चित्रकूट में पारा 4 डिग्री, खेत में किसान की मौत

Advertisement

यूपी में शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 13 जिलों में कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। 15 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी महज 160 मीटर रह गई है। 25-30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में शनिवार सुबह ठंड से किसान छेदीलाल (48) पुत्र रामखेलावन की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को अयोध्या में न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। चित्रकूट का पारा 4 डिग्री और राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.2℃ रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 23.6℃ दर्ज किया गया है। ठंड की 3 तस्वीरें मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिसंबर में आमतौर पर शीतलहर तीसरे या चौथे सप्ताह में आती है। लेकिन इस सीजन में इसकी शुरुआत दूसरे सप्ताह से ही हो गई है। ऐसा करीब 20 साल बाद हुआ है। ऐसे में सर्दी के दिनों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, लगातार पश्चिमी विक्षोभ लगे हुए हैं, जिससे सर्दी बढ़ती जाएगी। ठंड के बीच होगा नए साल का आगाज
मौसम विज्ञानी डा. पांडेय के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में ला नीना सक्रिय होने से कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है। ला नीना के सक्रिय होने से समुद्र ठंडा होता है और मैदानी इलाकों में ठंडी हवा बहने लगती है, जिससे सर्दी और बढ़ती है। इस वजह से पड़ रही अधिक ठंड
पहाड़ों पर अभी बर्फबारी जारी है। इसके चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर है। इसका असर धीरे-धीरे उत्तर भारत में बढ़ेगा। कोहरे के साथ तेज सर्दी का सितम बना रहेगा। हवा की रफ्तार पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े