मेरठ में एसएसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मी यूपी 112 की गाड़ी को लोकेशन पर खड़ी करके दो किलोमीटर दूर सोने चले गए। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। इससे पहले आठ पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की थी।
एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि 16 दिसंबर को पीआरवी की चेकिंग की गई। पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी सुनील कुमार, नकुल अहलावत यूपी 112 की गाड़ी को लॉक करके दो किलो मीटर दूर होटल में सो रहे थे। एसएसपी ने एसपी देहात डाॅ. राकेश कुमार मिश्रा से पूरे मामले में रिपोर्ट मांग ली। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले पीआरवी पर तैनात 8 पुलिसकर्मियों को रात को सोने के मामले में सस्पेंड किया गया था।
Post Views: 5