ललितपुर के धौजरी गांव स्थित रणछोड़ धाम मंदिर में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर दानपात्र चुरा लिया। इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक एचसीपी समेत चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए स्वाट टीम और जाखलौन थाना पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। चोरी के बाद फूटा दानपात्र मिला शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने रणछोड़ धाम मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और दानपात्र चोरी कर फरार हो गए। बाद में दानपात्र मंदिर से 100 मीटर दूर टूटी हुई अवस्था में पाया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई की सोमवार देर शाम पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर की सुरक्षा में तैनात एचसीपी शिव विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल शिवलाल, अनीश अहमद और सिराजुद्दीन रिजर्व को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच के लिए टीमें गठित मामले के खुलासे के लिए स्वाट टीम और जाखलौन थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। मंदिर में हुई इस चोरी से गांव के लोग नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह घटना हुई। स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की जा रही है।