जिला बार एसोसिएशन के दूसरे गुट की मतगणना देर रात तक हंगामे के बीच संपन्न हुई। नई कार्यकारिणी के लिए बुधवार को अधिवक्ता धर्मपाल शर्मा की एल्डर्स कमेटी के निर्देशन में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। देर रात हुई मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रविंद्र कुमार शर्मा को विजयी घोषित कर दिया गया। महासचिव पद की मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। पांच बार रिकाउंटिंग होने के बावजूद देर रात साढ़े नौ बजे तक काउंटिंग की जाती रही। करीब 1305 मतदाताओं में से 1048 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शाम पांच बजे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना प्रारंभ हुई। यहां अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। इस दौरान रविंद्र शर्मा को कुल 481 मत मिले। जबकि, दूसरे नंबर पर रहे अनिल कुमार को 290 और दिनेश चौधरी को 264 मत प्राप्त हुए। कुल पड़े मतों में से तीन निरस्त हो गए। इस तरह रविंद्र शर्मा ने 191 मतों से जीत हासिल की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर 3 प्रत्याशी मैदान में थे
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें सीमा सिंह को 580, तमकीन चौहान को 212 मत हासिल हुए। महासचिव पद पर अमित चौहान और उमेश कौशिक मैदान में थे। देर शाम पहले अमित चौहान की जीत की घोषणा हुई। लेकिन, दूसरे पक्ष ने रिकाउंटिंग की मांग कर दी। जिसके बाद उमेश कौशिक करीब छह वोटों से विजयी घोषित हुए। लेकिन, इसके बाद फिर से रिकाउंटिंग कराई गई। देर रात तक पांच बार काउंटिंग
महासचिव पद के लिए देर रात साढ़े नौ बजे तक पांच बार रिकाउंटिंग हो चुकी थी, जिसको लेकर एक पक्ष ने बार परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। देर रात तक बार परिसर में हंगामा चलता रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन मित्तल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पर बिजेंद्र दत्त शर्मा, आबिद अली, राधेश्याम, कृष्ण कुमार शर्मा, हितेंद्र शर्मा और हितेश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जबकि, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अधिवक्ता मोहित कुमार सक्सेना, हेमंत शर्मा, आकाश शर्मा, सोनाली सिंह, अभिनव अग्रवाल, अमन गुप्ता को निर्विरोध चुना गया है।