Drishyamindia

राकेश टिकैत के ट्वीट पर दौड़ी मुजफ्फरनगर पुलिस:जंगलों में चलाया सर्च ऑपरेशन, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंची

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में किसानों के नलकूपों पर लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। किसानों ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज किसानों की शिकायत जब भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत तक पहुंची, तो उन्होंने शनिवार को सीएम योगी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को टैग करते हुए ट्वीट कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। इस ट्वीट के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अफसर हरकत में आ गए। ‘जंगलों में छानबीन’ ट्वीट के तुरंत बाद चरथावल थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धनावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार शाम करीब 4 बजे जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों के सुराग जुटाने का प्रयास किया गया। ‘जल्द होगा खुलासा’ थाना प्रभारी राजेश धनावत ने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों को अब न्याय की उम्मीद जगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े