Drishyamindia

राज बब्बर बोले, तलाक अभी नहीं:सिने अभिनेता राज बब्बर ने कहा पहले फिल्म निकाह का नाम था तलाक

Advertisement

आगरा में रविवार रात सिने अभिनेता राज बब्बर ने कैमरे पर कहा तलाक अब नहीं। युवाओं को नसीहत दी। दांपत्य जीवन का महत्व समाझाया। फिल्म तलाक अब नहीं के प्रीमियर शो का उद्घाटन किया। आगरा के फिल्म निर्माता-निर्देशक रंजीत सामा ने 45 मिनट की शॉर्ट फिल्म तलाक अब नहीं का निर्माण किया है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी सी गलतफहमी युवाओं की गृहस्थी बिगाड़ रही है। रिश्तों में दरार पड़ रही है। तलाक के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजबब्बर ने किया प्रीमियर शो का उद्घाटन तलाक अब नहीं फिल्म के प्रिमियर शो ने युवाओं को भारतीय संस्कृति और संस्कारों के बनाएं रखने का संदेश दिया। जयपुर हाउस आवासीय वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 45 मिनट की फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पीएल शर्मा ने फिल्म की तारीफ की। कहा कि ऐसे ज्वलंत विषय उठाने के लिए फिल्म निर्माता बधाई के पात्र हैं। फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने बताया कि फिल्म गाजियाबाद के परिवार की सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें सभी कलाकार आगरा के हैं। उन्होंने बताया कि अब अगली फिल्म दहेज अब नहीं का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा(गुड्‌डू),जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट, घनश्याम अग्रवाल, सरजू बंसल, संयोजक मुकुल गर्ग, गिरिराज बंसल, पूरन डाबर, नारायण दास, सतेंद्र तिवारी, मनीष शर्मा, राहुल आर्य, प्रदीप सरीन, सरदार मंजीत सिंह, विजय सहगल, यश गांधी, रेनू गुप्ता, जय गुप्ता, अतुल गुप्ता, अम्बा गर्ग, मुकेश नेचुरल, अशोक चौबे, सुजाता शर्मा, कुसुम महाजन, विक्की महाजन, अजय शर्मा ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े