Drishyamindia

रामपुर की संस्कृति-इतिहास ने इजिप्ट के कैप्टन का दिल जीता:अवागा के सम्मान कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत, पूर्व मंत्री नवेद मियां के निमंत्रण पर भारत आए

Advertisement

पिरामिड, नील नदी और सहारा मरुस्थल के लिए मशहूर इजिप्ट के सिविल एविएशन से जुड़े कैप्टन मोस्तफा अवागा ने रामपुर की संस्कृति और सभ्यता को सराहा। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के निमंत्रण पर वह भारत दौरे पर आए और दिल्ली व रामपुर में उनका भव्य स्वागत हुआ। नवेद मियां से खास रिश्ता
कैप्टन मोस्तफा अवागा, जो इजिप्ट के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से हैं, नवेद मियां के पायलट प्रशिक्षण के निर्देशक हैं। उनके स्वागत में दिल्ली स्थित आवास पर मोरक्को, जॉर्डन, कुवैत और इजिप्ट के राजदूतों समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। रामपुर में नूर महल में भी उनका शाही अंदाज में स्वागत किया गया। रामपुर की संस्कृति पर मोस्तफा का फिदा होना
रामपुर के ऐतिहासिक धरोहरों, कला और संस्कृति से कैप्टन मोस्तफा अवागा काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शाही दस्तरख्वान के व्यंजनों का आनंद लिया और कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। रामपुर की सभ्यता और इतिहास की उन्होंने दिल खोलकर तारीफ की। समारोह में शामिल अहम हस्तियां
नूर महल में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री नवेद मियां के करीबी सहयोगी काशिफ खां, समाजसेवी फैज खां और सबाहत खां भी मौजूद थे। कार्यक्रम ने रामपुर की गरिमा और अतिथ्य परंपरा को और मजबूत किया। कैप्टन मोस्तफा अवागा का यह दौरा रामपुर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने में सहायक रहा। यह रामपुर के लिए एक गौरव का क्षण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े