Drishyamindia

रामपुर में खनन माफियाओं पर कार्रवाई:अधिकारियों पर हमले के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार बरामद

रामपुर में एआरटीओ और माइनिंग अधिकारी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है। घटना 16 फरवरी की है। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि नवीन धर्मकांटा पर ओवरलोड ट्रक की जांच के दौरान खनन माफियाओं ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने स्विफ्ट कार, थार और स्कॉर्पियो से एआरटीओ के वाहन को टक्कर मारी। इस हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। थाना गंज पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया। आज पुलिस ने बेनजीर गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें रवन्ना थाना कोतवाली निवासी फुरकान और ग्राम रूद्रपुर थाना टांडा निवासी इरफान शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार (UP14 CP 2986) को भी जब्त कर लिया है। कार को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। इससे पहले पुलिस चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी जेल में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े