रामपुर में बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान का आज दूसरा दिन रहा। बिजली विभाग की 10 टीमें लगातार चेकिंग में जुटी हैं। इस दौरान शहर में 143 बिजली चोरी के मामले पकड़ में आए। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है और बिजली चोरों पर करीब 1.08 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों की सख्त निगरानी
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ने बताया कि यह अभियान बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। बीते दो दिनों में पकड़े गए मामलों में सभी से नियमानुसार जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगातार जारी रहेगा अभियान
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने और वैध कनेक्शन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अपील
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से अपने बिजली बिलों का भुगतान करें और अवैध कनेक्शन से बचें। बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विभाग हर संभव कदम उठा रहा है, ताकि सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।