रामपुर में थाना मिलक खानम के पदमपुर गांव में एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर मामूली बात को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि बड़े भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद के कारण हमला घायल रामवीर की पत्नी के अनुसार, उनके पति का ममेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गाली-गलौज के बाद छोटे भाई ने चाकू से हमला कर दिया। घायल रामवीर ने मामले की तहरीर थाने में दी है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शराब के कारण हुआ विवाद थाना प्रभारी मिलक खानम के मुताबिक, यह घटना शराब के सेवन के बाद घटी है। दो सगे भाई शराब पीकर आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी।