रायबरेली नगर पालिका परिषद ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं से की जा रही अवैध टैक्स वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। नगर पालिका ने कॉमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूली का टेंडर रद्द करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह के अनुसार, पालिका सीमा में प्रवेश करने वाले व्यवसायिक वाहनों से टैक्स वसूली का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया था। इस दौरान ठेकेदार ने अपनी सीमाओं का उल्लंघन करते हुए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भी टैक्स वसूलना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा। जांच में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने टैक्स वसूली का टेंडर निरस्त कर दिया। अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने स्पष्ट घोषणा की है कि प्रयागराज महाकुंभ के स्नान पर्व के समाप्त होने तक न तो कॉमर्शियल वाहनों से और न ही श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का टैक्स वसूला जाएगा।