रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 26 वर्षीय विवाहिता का घर में पंखे से फंदे के सहारे शव लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला… घटना सरेनी थाना क्षेत्र के सरदारगंज मजरे बरुआ की है। मृतका पूनम (26) का रविवार को घर के कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे शव लटकता मिला। घटना के समय घर में पूनम और उसकी छह माह की बेटी ही मौजूद थीं। मृतका का पति राम सजीवन अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि सास सत्संग में शामिल होने के लिए सुबह ही घर से बाहर गई थी। बच्ची की चीख ने खोला राज
घटना का पता तब चला जब मृतका की छह वर्षीय बेटी ने बाहर आकर जोर-जोर से रोना और चिल्लाना शुरू किया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर का मंजर देख ग्रामीण सन्न रह गए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और मृतका की मां को दी गई। सीओ ने जताया आत्महत्या का अंदेशा
घटना की सूचना मिलते ही सरेनी थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। “घटना की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यह आत्महत्या है या हत्या, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।” पति और परिवार पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि पूनम अपने पति की गैरमौजूदगी और पारिवारिक तनाव से जूझ रही थी। हालांकि, अब तक मृतका के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।