रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा भदोखर थाना क्षेत्र के दूल्हागंज गांव के पास हुआ। बाइक सवार दोनों युवक रवि सिंह और शैलेंद्र सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर ने दी घायल युवक की हालत की जानकारी इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि शैलेंद्र सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, और उनका इलाज जारी है। वहीं, रवि सिंह का शव मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। रवि सिंह की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रभारी निरीक्षक भदोखर ने बताया कि दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।