कानपुर रावतपुर थानाक्षेत्र के शिव नगर में शुक्रवार को एक महिला का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर मायके के लोग और रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न और फिर गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। बेटी की बुखार से मौत के बाद मानसिक तनाव में थी महिला शिवनगर रावतपुर निवासी ई-रिक्शा चालक नफीस की पत्नी नफीसा उर्फ शहाना (40) का शुक्रवार को शव कमरे में पंखे के कुंडे से लटकता मिला। घटना के समय नफीस ई रिक्शा चलाने व बड़ा बेटा सल्लू फजलगंज स्थित लेदर फैक्ट्री में काम करने गया था। छोटे बेटे फरदीन ने घटना की जानकारी फोन पर पिता व भाई को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नफीस शव को फंदे से नीचे उतार पास के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे सल्लू ने बताया कि 6 माह पहले उनकी 11 वर्षीय बहन की मौत दिमागी बुखार के चलते हो गई थी। जिसको लेकर मां पिछले दो माह से अवसाद में थी। जिसका इलाज चल रहा था। वही मौके पर पहुंचे गम्मुखा का हाता निवासी मृतका के भाई चांद बाबू ने नफीस पर बहन की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। उन लोगों ने आरोप लगाया कि वह अक्सर मायके में भाइयों से दबाव में रुपयों की मांग करती थी। वह आठ भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। इस संबंध में रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।