शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 30 वर्षीय रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। हरदोई जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र के गिलजई निवासी रोहित कुमार शुक्रवार की रात अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के मिर्गापुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डिवाइडर से जा टकराई और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागजात से उनकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य रोते-बिलखते अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
Post Views: 4