मऊ में डीएम प्रवीण मिश्र ने निर्माणाधीन कई परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन राजकीय महिला आईटीआई का निरीक्षण किया गया। यह परियोजना 2019-20 में स्वीकृत हुई थी, जिसकी कुल स्वीकृत लागत 12 करोड़ 60 लाख रुपए है। इस परियोजना की कार्यदायी संस्था पैकफेड है। अब तक इस परियोजना पर कुल 9 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। डीएम ने परियोजना के निर्माण कार्य को दिसंबर माह में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिशासी अभियंता को दिए, जिससे जुलाई 2025 में प्रारंभ होने वाले सत्र से कक्षाओं का संचालन किया जा सके। इसी परिसर में राजकीय आईटीआई भवन वर्कशॉप और सीसी रोड निर्माण कार्य का भी डीएम ने निरीक्षण किया, जिसकी कुल लागत 9 करोड़ 40 लाख रुपए है। इस योजना की कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल है। डीएम ने हर हाल में इस परियोजना को मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। सद्भाव मंडप का निरीक्षण
इसके अलावा कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा मतलूपुर में निर्माणाधीन सद्भाव मंडप का भी निरीक्षण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। इसकी कुल स्वीकृत लागत 2 करोड़ 34 लाख रुपए है। इसके तहत एक करोड़ 40 लाख रुपए कार्यदायी संस्था को प्राप्त भी हो चुके हैं, लेकिन अभी भी प्राप्त धनराशि पूरी खर्च न करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। पेनाल्टी लगाने के निर्देश
परियोजना के निरीक्षण के दौरान 3 माह पहले नगर विकास विभाग से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद अभी भी मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई के निर्देश अधिशासी अभियंता एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिए।