बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर रविवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शादी समारोह में लखनऊ जा रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा भिड़ी। जिससे ट्रैक्टर का अगला पहिया टूट गया। घटना में कार संख्या यूपी 43 वी 4355 में सवार चार डॉक्टर, डॉ. इरफान बारी, डॉ. नसीम खान, डॉ. ऐजाज, और डॉ. अजीज, शादी समारोह में भाग लेने लखनऊ जा रहे थे। यह हादसा रामनगर हाईवे पर मसौली पशु बाजार के पास हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय कार को पीछे से टक्कर मारी। जिससे कार नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आईं। सभी को तत्काल मसौली पुलिस द्वारा सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बस चालक फरार घटना के बाद रोडवेज बस का चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। मसौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बस चालक की तलाश कर रही है।