Drishyamindia

रोडवेस बस की टक्कर से सिंचाई विभाग कर्मी की मौत:ममरे भाई की शादी में शामिल होने गई थी पत्नी, मातम पसरा

Advertisement

गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय जा रहे बाइक सवार कर्मी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने CSA गेट नंबर–3 के सामने रौंद दिया। राहगीरों के शोर मचाने पर ड्राइवर बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया। ममरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने नौबस्ता स्थित मायके गई पत्नी पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। नवाबगंज पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। 2011 में ट्रांसफर होकर आया था कानपुर शारदा नगर निवासी सुमित सोनकर (52) सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी सोनी, बेटी अविका व बेटा आर्यव है। सिंचाई विभाग से रिटायर्ड पिता आरके सोनकर ने बताया कि वर्ष 2011 में बेटा फतेहपुर से ट्रांसफर होकर कानपुर आया था। आज सुबह बेटा गंगा बैराज स्थित ऑफिस जा रहा था। वह CSA गेट नंबर–3 के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सुमित की बाइक में टक्कर मार दी, बाइक अनियंत्रित होने से सुमित बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय पहले कराया था ऑपरेशन हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने बस को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। हादसे की सूचना पर शादी समारोह वाले घर में मातम पसर गया। बेटे की मौत पर पिता बिलखते हुए बोले कुछ दिन पहले ही आंख का ऑपरेशन कराया था, पता होता यह दिन देखना पड़ेगा तो ऑपरेशन न कराता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े