उन्नाव के बांगरमऊ से आ रही तेज रफ्तार कार एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार ड्राइवर गंभीर घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा है। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई। परिजन घर लेकर चले गए हैं। इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक बांगरमऊ निवासी मारूफ अपनी कार से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ अपने दोस्त आदिल से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रेवरी टोल प्लाजा क्षेत्र के 296 पॉइंट 200 कट के निकट झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उप निरीक्षक धीरज भारद्वाज ने बताया घायल का सिर फट गया था।
Post Views: 1