Drishyamindia

लखनऊ एमिटी हॉस्टल में क्राइम सीन का होगा रिक्रिएशन:लॉ स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में हुई थी मौत, परिजनों ने की मांग

Advertisement

लखनऊ में मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लॉ स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों की मांग पर पुलिस जल्द ही क्राइम सीन का रिक्रिएशन कराएगी।
छात्रा के परिजनों ने एसीपी विभूतिखंड राधा रमण से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी। फॉरेंसिक टीम दोबारा हॉस्टल के कमरे की करेगी जांच
एसीपी राधारमण सिंह ने बताया कि छात्रा अक्षरा के परिजनों की मांग पर जल्द ही फोरेंसिक एक्सपर्ट जांच पड़ताल करेगी। टीम छात्रा के कमरा नंबर 308 में क्राइम सीन का रिक्रिएशन पुलिस के साथ मिलकर करेगी।
साथ ही मामले में हत्या और आत्महत्या के साक्ष्य तलाश करेगी। पूर्व पाषर्द एवं वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री छात्रा की मां रश्मि का कहना है कि उन्होंने एसीपी से मिलकर क्राइम सीन रिक्रिएशन से साक्ष्य जुटाने की मांग की है। 10 जनवरी को छात्रा का मिला था शव
10 जनवरी को छात्रा अक्षिता का शव हॉस्टल के कमरा नंबर 308 में फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिग आया था। छात्रा की मां रश्मि ने उसकी सहेली यूविका भाखरी और दोस्त रचित त्रिपाठी पर हत्या का मुकदमा लिखाया था। दोनों आरोपियों हो चुके हैं कालेज से सस्पेंड
रश्मि के मुताबिक दो दिन पहले कालेज प्रशासन ने आरोपी छात्रा यूविका भाखरी और रचित त्रिपाठी को सस्पेंड करने की बात कही है। दोनों मुकदमा दर्ज होने के बाद हॉस्टल छोड़कर चले गए। वहीं पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े