लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के उस कमरे को सील कर दिया गया है, जिस कमरे में प्रभात दो घंटे तक लावारिस हालत में पड़े हुए थे। फोरेंसिक टीम ने पूरे कांग्रेस कार्यालय की जांच की। खासकर, उस जगह को देखा जहां प्रभात अचेत पड़े हुए थे। पुलिस ने कांग्रेस ऑफिस और आसपास लगे हुए CCTV के फुटेज कलेक्ट करना शुरू कर दिए हैं। ताकि, प्रदर्शन के दौरान प्रभात के मूवमेंट का पता चल सके। इधर, पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने के 72 घंटे के भीतर अजय राय को अपना बयान दर्ज कराना होगा। आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में शोक सभा का आयोजन करेगी। शाम को कैंडिल मार्च निकालेगी।
Post Views: 2