अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई द्वारा गौरवशाली 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महामना सभागार अवध बार उच्च न्यायालय लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुमार स्कन्द पांडेय ने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख किया। वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी श्रीवास्तव ने संविधान के सिद्धांतों पर चर्चा की। अवधबार के अध्यक्ष आरडी शाही ने संविधान के मूल रूप की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वहीं अधिवक्ता मीनाक्षी सिंह परिहार ने कहा कि भारतीय संविधान भारत की संस्कृति और मूल्यों का प्रतिबिंब है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया और समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर सिंह ने किया। प्रो. कुमार स्कन्द पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर, आरएमएलएनएलयू, लखनऊ , ओपी. श्रीवास्तव अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अध्यक्ष, मीनाक्षी सिंह परिहार महामंत्री, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत, आरडी शाही अध्यक्ष, अवध बार एसोसिएशन, दिवाकर सिंह कौशिक, विमल श्रीवास्तव एएजी, अजय पांडे सीएससी, प्रशांत सिंह अटल सीएससी, अनिल पांडे, प्रेम चन्द्र राय, अजय त्रिपाठी, डॉ. पूजा सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, विनोद कुमार शुक्ल, अवनीश कुमार राय ‘रौनक’, सौरभ, आदित्य सिंह, राम आसरे वर्मा, प्रीति कश्यप, रुचि गुप्ता, आकांक्षा शाह, पायल, प्रकाश अधौलिया, कु. प्रमिला, श्री अभिनव मणि त्रिपाठी, अश्वनी सिंह, रुपेश कसौधन, दिव्यांशु प्रताप, आलोक सरन एवं दिव्यांशु त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।