Drishyamindia

लखनऊ के केकेबी में स्थापना दिवस मनाया गया:बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाई धूम

Advertisement

बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह रहे। विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गीत, संगीत, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं के उत्साह और प्रतिभा की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि “यदि बेटियाँ शिक्षित होकर आगे बढ़ेंगी तो प्रदेश और देश दोनों का विकास होगा।” उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्र ने विद्यालय में इंटर कक्षाओं के लिए कॉमर्स संकाय की मान्यता दिलाए जाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक ने जल्द ही मान्यता दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्र और विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “1957 से यह विद्यालय बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रदेश में सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य कीर्ति वर्मा ने वार्षिकोत्सव में उपस्थित होने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े