लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने स्टंटबाजों को पकड़ा। वहां से गुजरने वालों ने दिक्कत होने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके से टीम ने पहुंचकर बाइकर्स को रोक लिया। सभी के गाड़ी के पेपर चेक करके दोबारा स्टंट न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। गोमतीनगर विस्तार इलाके गुरूवार शाम करीब 5 बजे बाइकर्स पर कार्रवाई की गई। जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास से गुजरने वालों ने पुलिस को बाइकर्स के स्टंटबाजी की सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस ने 6 बाइकर्स को रोका। सबके कागज चेक किए। इसके बाद माफी मंगवाकर हिदायत देकर छोड़ दिया। माफी मंगवाकर दोबारा ऐसा न करने की दी हिदायत इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने सभी स्टंटबाजों को पकड़कर राहगीरों से माफी मंगवाई। सभी स्टंटबाजों ने अपनी गलती मानते हुए बोला कि ‘सॉरी गलती हो गई। दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। आज के बाद किसी की समस्या नहीं बनेंगे। हाथ उठाकर बोले भारत माता की जय’। इसके बाद इंस्पेक्टर ने सबको जाने दिया।