Drishyamindia

लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में गृह कर की वसूली तेज:स्थानीय लोगों ने करकड़ाती ठंड में नगर निगम कर्मचारियों के हौसले को सराहा

Advertisement

कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर निगम जोन-3 के प्रयासों से जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-4 बसंत वाटिका पार्क, सेक्टर-6 केंद्रीय विहार कॉलोनी और सृष्टि अपार्टमेंट कुर्सी रोड पर आयोजित गृहकर शिविरों में 204 लोगों ने भाग लिया और अपना गृह कर जमा किया। इन शिविरों के माध्यम से 22 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने सेक्टर-4 बसंत वाटिका पार्क में पहुंचकर शिविर के आयोजन में योगदान देने वाले व्यक्तियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पांडेय, डा. देवेंद्र प्रताप, अशुल मिश्रा, विवेक शर्मा, राजेश कुमार (सृष्टि अपार्टमेंट) और केंद्रीय विहार कॉलोनी के नागरिकों को उनके सहयोग के लिए सराहा। शिविर में जोनल अधिकारी अमरजीत, कर अधीक्षक सभाजीत, कर निरीक्षक इमरान और अन्य नगर निगम कर्मचारियों ने ठंड के बावजूद मेहनत और समर्पण के साथ कार्य किया। इनके प्रयासों से गृहकर शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। नगर निगम द्वारा इस ठंड में भी नागरिकों को गृहकर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें सुविधा प्रदान करना सराहनीय कदम है। इस शिविर ने न केवल नागरिकों को सुविधा दी, बल्कि गृहकर भुगतान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। नगर निगम का यह प्रयास नागरिकों के साथ बेहतर तालमेल और पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े