Drishyamindia

लखनऊ के बीबीडी में मंथन का आयोजन:प्रतिभागियों ने नए आइडियाज बताए

Advertisement

बीडीडी यूनिवर्सिटी में ‘मंथन 2024’ का भव्य समापन लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडीयू) में आयोजित यूजी मैनेजमेंट फोरम “अक्स” के अंतर्गत दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम मंथन 2024 का समापन शानदार अंदाज में हुआ। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम स्टेडियम और विभिन्न परिसरों में हुई गतिविधियों ने छात्रों के हुनर उत्साह और नवाचार को मंच प्रदान किया। प्रतियोगिताओं की झलक दूसरे दिन की शुरुआत समूह नृत्य प्रतियोगिता से हुई। जिसने पूरे ऑडिटोरियम को जोश और उमंग से भर दिया। इसके बाद फंड फाइट एरेना में मैनेजमेंट के छात्रों ने अपने बिजनेस आइडियाज और नई सोच से सबको प्रभावित किया। एकल गायन प्रतियोगिता और स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर दौड़ ने छात्रों के हुनर और स्पर्धा का प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रणनीतिक सोच का परिचय दिया। जबकि ट्रेजर हंट ने छात्रों में खोज और टीम वर्क की भावना का संचार किया। रैंप पर हुई स्टाइल और उद्यमिता प्रतियोगिता ने बिजनेस और क्रिएटिविटी का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और अपने संबोधन में कहा, “कॉलेज लाइफ जीवन का सबसे बेहतरीन समय है। यहां केवल नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक बनने का लक्ष्य रखें।” उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की नई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। समारोह के संयोजक प्रो. आदेश कुमार श्रीवास्तव ने बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता और प्रेसिडेंट विराज सागर दास का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल रहा। उन्होंने प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एससी शर्मा, सभी डीन, फैकल्टी और छात्रों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत से कार्यक्रम यादगार बना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े