लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में गुरुवार को अमेठी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के सभासद पद के उपचुनाव की मतगणना में सपा के सद्दाम हुसैन ने कांग्रेस के गुलाम रसूल को 189 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। नवनिर्वाचित सभासद सद्दाम हुसैन को आरओ रामेश्वर प्रसाद ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। मतगणना कक्ष से बाहर निकलते ही नवनिर्वाचित सभासद सद्दाम हुसैन का समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
Post Views: 5