Drishyamindia

लखनऊ के होटल में कन्नौज के कांग्रेसी नेता नजरबंद:पुलिस को चकमा देकर रात में हुए थे रवाना, सुबह ही पहुंच गई टीम

Advertisement

कन्नौज के कांग्रेसी नेता विधानसभा घेराव के लिए मंगलवार की रात ही लखनऊ पहुंच गए। यहां अगले दिन के इंतजार में वह लोग होटल में ठहर गए, लेकिन बुधवार सुबह ही पुलिस टीम होटल पहुंच गई और उन लोगों को रूम में ही नजरबंद कर दिया। विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेसियों को कन्नौज पुलिस रोकने के प्रयास में थी। इसका अनुमान लगते ही कन्नौज के जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, आशीष शुक्ला, मोहित सिंह आदि लोग पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार की रात ही कन्नौज से लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे। रात में वह लोग चारबाग स्टेशन के पास एक होटल में रुक गए। कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया
हालांकि, बुधवार सुबह वहां भी पुलिस टीम पहुंच गई और कन्नौज के कांग्रेसी नेताओं को होटल के रूम में नजरबंद कर दिया। उन्हें कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें अंदेशा था कि बुधवार को कन्नौज पुलिस उन लोगों को लखनऊ जाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट कर सकती है। इस कारण वह लोग रात में ही लखनऊ पहुंच गए थे। चारबाग में टीम के साथ होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन बुधवार सुबह ही पुलिस टीम होटल में पहुंच गई और सभी लोगों को रूम में ही नजरबंद कर दिया। इस कारण वह लोग विधानसभा घेराव में शामिल नहीं हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े