लखनऊ नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर हाइड्रोलिक सिस्टम के चपेट में आ गया। अस्पताल में उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान 23 वर्षीय रियाजुल इस्लाम के रूप में हुई है। जोनल अधिकारी नंदकिशोर और जेएसओ राजेश यादव ने घायल को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया था। जोन पांच के अधिकारियों बताया कि लक्ष्मी एसोसिएट कार्यदाई संस्था के जरिए टाटा इंट्रा यूपी 32 एनएन में पांच साल से तैनात था। आज सुबह कृष्णानगर इलाके में कार्य के दौरान कूड़ा गाड़ी में खराबी आ गई। वह उसे ठीक कर रहा था।तभी गाड़ी का हाइड्रोलिक सिस्टम अचानक गिरने से वह घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से असम का रहने वाला था। कनौसी के ओशो नगर में पत्नी रासमीना खातून और दो साल की बेटी के साथ रहता था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Views: 2