नगर निगम के जोन-7 में स्थित शंकरपुरवा वार्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर के सामने आगे एक आडियो की जांच नगर आयुक्त ने शुरू करवा दिया है। वायरल आडियो में सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने सहकर्मी के प्रति अभद्र भाषा प्रयोग कर रहे हैं। इससे वह आहत है। सामने आए आडियो को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक शिकायत की है। पीड़ित कर्मचारी पवन तिवारी का कहना है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर उसकी अनुपस्थिति में अन्य कर्मचारियों के सामने उसके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आडियो सुनने के बाद उसके मन को काफी ठेस पहुंची है। पीड़ित ने इस मामले की जांच करवाते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि उनके पास शिकायत और वायरल आडियो आया है। दो दिन पूर्व का मामला बताया जा रहा है। पूरे प्रकरण की वह जांच करवा रहे हैं। उसके बाद उचित कार्रवाई करेंगे।