Drishyamindia

लखनऊ बुलाकर बीटेक छात्रा से गैंग रेप:पिस्टल दिखाकर बनाया बंधक, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

Advertisement

नोएडा से बीटेक कर रही छात्रा को चार दोस्तों ने बंधक बनाकर लखनऊ में गैंग रेप किया। एक आरोपी से बीटेक छात्रा की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि 12 दिसंबर को दोस्त ने मिलने के बहाने लखनऊ बुलाया। उसके बाद दोस्तों के साथ एक कमरे में पिस्टल लगाकर गैंग रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गोरखपुर निवासी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से बीटेक कर रही है। थर्ड इयर में उसकी इंस्टाग्राम पर इंदिरानगर तकरोही निवासी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई। कई महीने ऑन लाइन और मोबाइल पर बातचीत होने से उस पर विश्वास हो गया। उसके कहने पर 12 दिसंबर को लखनऊ मिलने आ गई। उसने बीबीडी कालेड के पास अपनी एसयूवी में बैठाया। उसके बाद गोमतीनगर की तरफ ले गया। देर रात होने पर घर पर रुकने की बात कही। उसकी बातों में आकर रात में नोएडा की बस न पकड़ सुबह जाने पर राजी हो गई। उसके बाद वह अपने इंदिरानगर स्थित घर ले गया। कमरे में तीन और दोस्त थे मौजूद
युवती ने पुलिस से कहा कि सतीश जब रात में इंदिरानगर के अमराई गांव स्थित अपने कमरे में ले गया। वहां उसके तीन साथी युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे। सतीश ने अचानक अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध पर एक ने पिस्टल निकाल ली और फिर गैंग रेप किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भेज दिया नोएडा
आरोपियों ने रात भर गलत काम करने के बाद जान से मारने की धमकी देते रहे। उसके बाद सतीश 13 दिसंबर को सुबह बीबीडी के पास छोड़कर चला गया।
डर के चलते पुलिस के पास न जाकर नोएडा लौट गई। उसके बाद बहुत सोचने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हिम्मत जुटाकर दो दिन बाद थाने आकर शिकायत की। इंदिरानगर पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सतीश ने पड़ोसी किशोरी के साथ किया था रेप
पुलिस के मुताबिक सतीश का पुराना आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाप मई 2017 में इलाके की एक 16 साल की लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया था कि उसने उसके साथ रेप भी किया था। जिसके चलते उसके ऊपर पाक्सो एक्ट में कार्रवाई भी हुई थी। आरोपी पहले ही जा चुके हैं चोरी के आरोप में जेल
पुलिस के मुताबिक गैंग रेप के आरोपी सतीश, जतिन और यूसुफ 13 दिसंबर को गाजीपुर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। पीड़िता के आरोपों की जांच की जा रही है। जहां सतीश की कपड़े की दुकान चलाता है। वहीं जतिन और यूसुफ कपड़े की दुकान पर काम करता है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े