लखनऊ के इटौंजा स्थित मातेश्वरी विद्या इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पोट्रेट मेकिंग और काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 100 छात्रों ने हिस्सा लिया। पोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता में अभिनव शर्मा ने पहला, श्रीजल ने दूसरा और अनु अवस्थी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, काव्य पाठ प्रतियोगिता में फातिमा ने प्रथम, अभिनव ने दूसरा और पवन ने तीसरा स्थान हासिल किया। अटल जी के कार्यों की चर्चा पुरातत्व विभाग के कार्यक्रम प्रभारी बलिहारी सेठ ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और पुरातत्व विभाग की गतिविधियों से सभी को परिचित कराया। इस दौरान शिक्षाविद और समाजसेवी पवन ने अटल जी के कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए अपनी लिखी कविता सुनाई। विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख विमल तिवारी ने अटल जी के राजनैतिक जीवन और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अटल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए। इस आयोजन ने बच्चों को प्रेरणा और नए विचारों के साथ आगे बढ़ने की सीख दी। इस आयोजन में पुरातत्व निदेशालय के अधिकारी आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, मयंक चौधरी, निर्भय रावत, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र यादव और अन्य शिक्षक, समाजसेवी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।