लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बख्शी का तालाब क्षेत्र में बुधवार को अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। इस दौरान आठ बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। बीकेटी तहसील क्षेत्र के सैदपुर गांव में स्थित गाटा संख्या 278, 383 कुल रकबा 8 बीघा पर पक्के निर्माण को ध्वस्त करवाया गया। यहां पर मुबारक पुर निवासी वीरेंद्र यादव प्लाटिंग कर रहा था। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बिना नक्शा पास कराए प्लानिंग को लेकर नोटिस जारी की गई थी। प्रापर्टी डीलर द्वारा कोई जवाब नहीं देने के चलते कार्रवाई की गई। प्रापर्टी डीलर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं मंडलायुक्त के न्यायालय में अपील दाखिल की थी। 1 अक्टूबर 2024 को मंडलायुक्त द्वारा अपील को खारिज करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था।
Post Views: 3