लखनऊ में पीजीआई कल्ली पश्चिम स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में मंगलवार को अस्पताल का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अस्पताल के सीएमएस ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा- अपनी निधि से 10 लाख रुपए संस्था को सहयोग के रूप में देंगे और आने वाले समय में जो भी संस्था द्वारा निवेदन किया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा की उसमें भागीदारी रहे। शल्य चिकित्सा के ज्ञान की धरती यूपी है उन्होंने बताया कि यूपी आयुर्वेद की धरती रही है। शल्य चिकित्सा के ज्ञान को इसी प्रदेश की धरती से आगे बढ़ाया, ऐसे में अब हमारा दायित्व है कि हम भी आयुष चिकित्सा पद्धति को और आगे लेकर जाएं। स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए इस दौरान मुख्य अतिथि ने अस्पताल के डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, कर्मचारियों की स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप कुमार शुक्ल, डॉक्टर सुशील त्रिपाठी, डॉक्टर आशुतोष शुक्ला, समाज सेविका रीना त्रिपाठी, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ विकास शुक्ल, डॉ. चंद्र कांत द्विवेदी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।