Drishyamindia

लखनऊ में आयोजित हुआ फ्लो यूपी महिला पुरस्कार समारोह:चयन प्रक्रिया के बाद चुनी गईं विजेता महिलाएं; फैशन वॉक ने बढ़ाया आकर्षण

Advertisement

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में अपने प्रतिष्ठित 10वें फ्लो यूपी महिला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष विभा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में इस भव्य कार्यक्रम में कई क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। फ्लो यूपी महिला पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया बेहद कठोर और जटिल थी। नामांकन प्रक्रिया से लेकर योग्य उम्मीदवारों के चयन और डेटा एनालिसिस तक, हर चरण में पारदर्शिता का पालन किया गया। इस वर्ष के निर्णायक मंडल में वंदना सहगल, जयंत कृष्णा और स्मिता अग्रवाल जैसे अनुभवी विशेषज्ञ शामिल थे। इन विजेताओं को सम्मान मिला
इस वर्ष कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने वाली महिलाओं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर हर्षिता गुप्ता को मिला।स्टार्टअप उत्कृष्टता पुरस्कार ऐश्वर्या भटनागर ने हासिल किया ।वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उद्यमी तनुश्री गुप्ता को मिला। समाज में उत्कृष्ट योगदान (एनजीओ) दृष्टि सामाजिक संस्थान को प्राप्त हुआ। चिकित्सा उत्कृष्टता पुरस्कार प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिला ।वास्तुकला और डिजाइन में नवाचार पुरस्कार विपुल वार्ष्णेय ने हासिल किया ।शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार डॉ. सुनीता गांधी को मिला ।खेल में उत्कृष्टता पुरस्कार अनुष्का चौहान ने हासिल किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयश्री दास वर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा गर्ग भी मौजूद रहीं।
फैशन वॉक ने बढ़ाया आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय साड़ी दिवस मनाया गया। धारिणी के सदस्यों ने अपनी शानदार कृतियों के साथ फैशन वॉक किया, जिसने समारोह को और खास बना दिया। इस भव्य आयोजन में चेयरपर्सन विभा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदिता अग्रवाल, राष्ट्रीय टेक्सटाइल प्रमुख स्वाति वर्मा, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े