लखनऊ में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोयल कैंपस में आर्चरी प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों से आए करीब 1800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने गणेश वंदना और पंचतत्वों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रोप स्किपिंग, फुटबॉल जगलिंग, योग और आर्चरी का डेमो प्रदर्शन दर्शकों का खास आकर्षण बना। प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने आर्चरी को एबीसी के रूप में परिभाषित करते हुए इसे नई पहचान दी। वहीं, चेयरमैन महेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों के कौशल की प्रशंसा प्रतियोगिता की मेजबानी गोयल कैंपस में चेयरमैन महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हो रही है। खिलाड़ियों की निष्ठा और मेहनत ने सभी का दिल जीत लिया। इस आयोजन ने छात्रों और प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में अंगद सिंह एमएलसी बाराबंकी, डॉ. कविता पाठक, सुभाष चंद्र नायर, राम बाबू द्विवेदी, प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक, महेश अग्रवाल, आलोक जैन और निधि जैन शामिल हुए।