Drishyamindia

लखनऊ में आर्यश्री शिक्षा समिति का वार्षिक खेल दिवस:150 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, योग से लेकर नृत्य तक की रही धूम

ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आर्यश्री शिक्षा समिति का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के निशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन केंद्र के 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में डॉ. पूजा ठाकुर सेकरा मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने योगासन का प्रदर्शन किया। मेंढ़क दौड़, 50 मीटर दौड़, बोरा दौड़ और संतुलन दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रस्सी कसी में बच्चों ने अपनी ताकत दिखाई। ड्रामा क्वीन’ गीत पर दर्शकों ने तालियों से सराहा की बच्चों ने बॉलीवुड गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। ‘राम आएंगे’, ‘इत्ती सी हंसी इत्ती सी खुशी’, ‘मेसेप कविता गीत’ और ‘ड्रामा क्वीन’ जैसे गीतों ने दर्शकों ने तालियों से सराहना की साथ ही दर्शक झूमते नजर आए। तूलिका कपूर ने कहा पढ़ाई के साथ योग जरूरी संस्था की सचिव तूलिका कपूर ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और योग भी जरूरी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। योग से बीमारियों से बचाव के साथ अनुशासन भी सीखने को मिलता है। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में वृंदा शुक्ला (आईएएस), सृष्टि राठौर (पीसीएस), सुचित्रा चतुर्वेदी और बाल आयोग सदस्य श्यामजी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे। आर्यश्री के निर्देशक तूलिका धवन कपूर समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े