लखनऊ में अलीगंज स्थित कलास्रोत आर्ट गैलरी में डॉ. निधि सिंह की एकल कला प्रदर्शनी ‘उल्लास’ का उद्घाटन किया गया। यह डॉ. निधि की दूसरी प्रदर्शनी है। उनकी पहली प्रदर्शनी ‘उद्भव’ 2018 में कलास्रोत आर्ट गैलरी में आयोजित हुई थी और उसे काफ़ी सराहना मिली थी। इसके बाद वह 2018 में ललित कला अकादमी में आयोजित ‘सप्तरंग’ सामूहिक प्रदर्शनी का हिस्सा भी रहीं। डॉ. निधि पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। प्रदर्शनी में उन्होंने करीब 30 कलाकृतियां प्रदर्शित की हैं, जो पेन, इंक, वॉटरकलर पेंसिल, ऐक्रिलिक और ऑयल पेंट्स के माध्यम से बनाई गई हैं। जीवन की खुशियों को दिखाती कलाकृतियां डॉ. निधि ने प्रेरणा डिज़ाइनर इंग्रिड फेटल ली की किताब ‘जॉयफुल’ से ली। यह किताब जीवन की छोटी-छोटी खुशियों जैसे एक कप चाय, दोस्त का साथ या प्रकृति का सानिध्य को सराहने की बात करती है। उनकी कलाकृतियां रंगों और आकारों के जरिए इन्हीं भावनाओं को दिखाया गया है। इन प्रमुख अतिथियों ने हिस्सा लिया प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. निशा सिंह ने किया, जो केजीएमयू लखनऊ में गायनाकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रमुख हैं। इस आयोजन में सिद्धार्थ गौतम सिंह, विजयलक्ष्मी, डॉ. शोभ नाथ और रश्मि सिंह के साथ अन्य लोग शामिल हुए।