Drishyamindia

लखनऊ में एलडीए कर्मी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:मकान दिलाने के नाम पर करता था ठगी, दो साल से फरार चल रहा था

लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने एलडीए कर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मकान दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करता था। आरोपी दो सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपित दुबग्गा जेहटा रोड गुलाब सिटी निवासी मोहम्मद रियाज को इलाके से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ आलमनगर मोहान रोड निवासी नुसरत जहां ने 2023 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपित खुद को एलडीए का कर्मी बताता है। पीड़िता महिला को दुबग्गा बसंत कुंज योजना में प्लॉट दिलाने का झांसा दिया था। जिसके एवज में पीड़िता से 2 लाख 90 हजार रुपये लिए थे। काफी दिनों तक प्लॉट न मिलने पर पीड़िता ने एलडीए कर्मियों से संपर्क किया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित प्लॉट का फॉर्म जमा नहीं किया। रुपये मांगने पर आरोपित टालामटोल करने लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपित जालसाजी कर अपना ठिकाना बदल देता था। पूर्व में आरोपित सआदतगंज, पारा व अन्य इलाकों में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपित कई और लोगों से ठगी की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े