Drishyamindia

लखनऊ में एलडीए सेना से खरीदेगा 193 एकड़ जमीन:विवाद के चक्कर में अब तक नहीं बन पाई बाउंड्री; नई योजना लाने की तैयारी

लखनऊ में गोमती नगर स्थित नेहरू एन्क्लेव योजना में 20 साल से एलडीए और सेना के बीच चल रहा जमीनी विवाद खत्म होगा। एलडीए सेना से 193 एकड़ जमीन लेगा। इसे लेकर अफसरों के बीच वार्ता पूरी हो गई है। जल्द ही जमीन का मूल्य तय कर एलडीए उसे अपने कब्जे में लेगा। अफसरों की मानें तो यहां नई योजना को विकसित किया जाएगा। एलडीए ने लोहिया पथ से लगी भूमि जहां पर अब फन मॉल है, उसके पीछे साल 1993 में अपनी नेहरू एन्क्लेव योजना शुरू की थी। यहां कुल 273 एकड़ जमीन है। इसमें से एलडीए के पास 80 एकड़ है। जोकि बीच के हिस्से में है। किनारों की 193 एकड़ की जमीन पर सेना अपना हक बताती है। यह योजना एलडीए ने खत्म कर दी थी। जिन आवंटियों का पूरा धन जमा हो गया था, उनको शारदा नगर विस्तार योजना में समायोजन दिया गया। इससे पहले कुछ आवंटियों को अपार्टमेंट में 15 फीसद की छूट देकर बिना लॉटरी के फ्लैट आवंटित किए गए थे। इसके बाद जमीन का विवाद चल रहा है। विवाद के चक्कर में नहीं बन पाई बाउंड्री
एलडीए ने योजना में बाउंड्री बनवाने के लिए पिछले साल करीब एक करोड़ का बजट जारी किया था। इसका टेंडर पास होने के बाद कम्पनी को चयनित करके काम शुरू हो गया था। इस दौरान सेना जमीन पर काम करने से रोक दिया था। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवानों की काफ़ी बहस भी हुई थी। नई योजना लाने की तैयारी
​​​​​​​एलडीए सेना से जमीन लेने के बाद अपनी नई योजना को लांच करने की योजना बना रहा है। अगर अफसर योजना को लाते है तो करीब 20 सालों के बाद शहर के अंदर एलडीए किसी योजना को शुरू करेगा। हालांकि जमीन लेने के बाद इंजीनियर इसका डिमांड सर्वे करेंगे। डिमांड सर्वे की रिपोर्ट के बाद तय होगा की इसमें फ्लैट्स बनाने है या प्लॉट काट कर बेचना है। 1000 करोड़ का आएगा खर्च
​​​​​​​एलडीए अफसरों के मुताबिक जमीन को ख़रीदने और सर्वे करने में 1000 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें एक बड़ा हिस्सा सेना से जमीन लेने में चला जाएगा। बाकि के पैसे सर्वे किया जाएगा। अगर योजना लांच होती है तो उसे विकसित करने में 500 करोड़ का और खर्च आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े