Drishyamindia

लखनऊ में ऑनलाइन गेम में पैसा हारने पर लगाई फांसी:कमरे में फंदे से लटकता मिला, 20 हजार रुपए लिया था उधार

Advertisement

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में बुधवार को ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। बड़े भाई के दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। किशोर 4 दिन पहले झारखंड से अपने भाई के पास लखनऊ आया था। झारखंड के कोडरमा का रहने वाला अनुज बरनवाल (17) पुत्र उमेश प्रसाद बरनवाल 4 दिन पहले अपने भाई आदित्य के पास लखनऊ आया था। आदित्य विभूतिखंड इलाके के कठौता में किराए के कमरे में साथी शिवम के साथ रहता है। आदित्य की विभवखंड में पान की दुकान है। मंगलवार को आदित्य किसी काम से दिल्ली गया था। टावल से लगाया फंदा बुधवार को अनुज दुकान पर बैठा था। दोपहर करीब 3 बजे आदित्य ने अनुज को कॉल कर दुकान को लेकर बातचीत की। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल किया तो रूम पार्टनर ने कॉल रिसीव किया और बताया कि अनुज नहा रहा है। आधे घंटे बाद शिवम ने सूचना दी कि अनुज कमरे में टावल के फंदे से पंखे के सहारे लटक रहा है। फिर शिवम ने पुलिस को सूचना दी। 20 हजार रुपए लिए थे उधार भाई आदित्य ने बताया कि अनुज ऑनलाइन गेम में रुपए हार गया था। पैसों को रिकवर करने के लिए लोगों से उधार लिया। फिर गेम खेलने लगा। जिनसे उधार लिया था वो पैसा मांग रहे थे। बुधवार को एक पेमेंट का ट्रांजेक्शन शो कर रहा है। जो किसी दीपिका सिंह नाम की महिला को भेजा गया है। अनुज ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता था। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। न तो परिजनों की तरफ से कोई तहरीर मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े